| Movie Name | The Girlfriend |
| Release Date | November 7, 2025 |
| Cast | Rashmika Mandanna · Rashmika Mandanna · Anu Emmanuel · Anu Emmanuel · Durga · Rohini · Rohini · Dheekshith Shetty · |
| Producer | Allu Aravind |
| Review | 2/5 |
गाइस, फाइनली आज रश्मिका बंदाना की रोमांटिक ड्रामा फिल्म द गर्लफ्रेंड भी अब थिएटर्स में रिलीज़ हो ही गई है। तो आखिर कैसी है यह फिल्म और क्या आपको इसे देखने के लिए अपना कीमती टाइम एंड पैसा खर्च करना भी चाहिए या फिर नहीं? आइए थोड़ा डिस्कस कर लेते हैं। तो गाइस इस फिल्म की कहानी सेम वही है जो कि अपन ने इसके ट्रेलर में देखी थी। मतलब रश्मिका मंदाना एंड दीक्षित शेट्टी को कॉलेज में पढ़ने के दौरान लव हो जाता है और एक पॉइंट के बाद यार रश्मिका को अपने इस रिलेशनशिप में घुटन सी होने लगती है। अब इसके आगे गाइस आखिर क्या होता है यह जानने के लिए तो यार
आपको भी यह फिल्म देखनी पड़ेगी। और गाइस सबसे पहले तो मैं यार आपको यह बता दूं कि इस फिल्म को देखने का मेरा सबसे बड़ा रीजन इसके डायरेक्टर राहुल रविंद्रन थे। जिनकी चीला सा मूवी मुझे काफी ज्यादा पसंद आई थी और अगर आपने अभी तक उस फिल्म को नहीं देखा है तो एक बार जाकर देखना वो फिल्म यार आपका दिल ही जीत लेगी। हालांकि गाइस आफ्टर चिलासा उनकी फिल्म मधमूर टू भी आई थी जो कि यार हद से ज्यादा घटिया थी और जिसके बाद यार मुझे लगा था कि क्योंकि इस बार डायरेक्टर ने एक लंबा ब्रेक लिया है तो शायद हमें कुछ तो खास जरूर देखने के लिए.

मिलेगा। बट सच कहूं तो यार मेरा अंदाजा गलत निकला। मगर क्यों? क्योंकि गाइस यह फिल्म 45 मिनट तो अपने टॉपिक पर पहुंचने में ही ले लेती है और जिसके फर्स्ट हाफ की राइटिंग भी यार एकदम ही एवरेज है। इसके अलावा गाइस इसके लीड कैरेक्टर्स वन डायमेंशनल लगते हैं और उनके रिलेशनशिप में हाईज एंड लॉस की कमी भी फील होती है। वहीं गाइस इस तरह की फिल्मों में एक सबसे मेन चीज होती है इमोशन। बट सैडली यार यह फिल्म वहां पर भी अपने पीक पर नहीं जा पाती है। इसके अलावा गाइस मूवी का कॉलेज ड्रामा भी यार वीक लगता है और साइड कैरेक्टर्स लाइक
राव रमेश, अनु इमैनुअल एंड डायरेक्टर खुद सब जस्ट फिलर के जैसे ही फिल्म में यूज किए गए हैं। इनफैक्ट गाइस फिल्म के डायलॉग में भी यार दम नहीं है वो अलग से। हां इसका एक प्री इंटरवल सीन इंटरवल ब्लॉक और मीनिंगफुल क्लाइमेक्स थोड़ा हिट जरूर करता है। बट सिर्फ उसके लिए यार इस पर अपने पैसे फूंकना एटलीस्ट मुझे तो गाइस वर्थ नहीं लगता है। कह तो ये सही रहा है। तो इन श गाइस डायरेक्टर ने ट्राई तो सिंसियरली किया था बट उनका एग्जीक्यूशन यार यहां पर थोड़ा वीक रह गया है। तो मेरी मानो तो यार इसे ओटीटी पर ही देख लेना ज्यादा फायदे में रहोगे।
समझ रहे हो? समझ रहे हो आप? समझ रहे हो?