| Movie Name | Jatadhara |
| Release Date | Nov 7th 2025 |
| Cast | Abhishek Jaiswal, Venkat Kalyan. With Sudheer Babu Posani, Sonakshi Sinha, Divya Khossla, Shilpa Shirodkar |
| Producer | Aruna Agarwal |
| Review | 1.5/5 |
This movie release on 7 November 2025 this movie available in Tamil Telugu Kannada and Hindi language and according to some news tamilrockers ismini filmywap filmyhit mp4moviez moviesflix Leaked this Full movie download file in his server.
जटाधरा नाम से तेलुगु लैंग्वेज मूवी आई है गाइज़। हॉरर एंड सुपर नेचुरल जॉन्रा से आई सोनाक्षी सिन्हा, सुधीर बाबू, सुधीर बाबू एंड बहुत दिनों बाद शिल्पा शिरोडकर स्टारर यह मूवी मैंने देखी हिंदी डब्ड वर्जन में। तो आइए बात भी कर लेते हैं। वेल हेलो, मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी। देखो इस मूवी के बारे में मैं तभी जान गया था जब मैंने इसका टीजर ट्रेलर वगैरह देखा था कि मूवी मास्टर पीस का बाप निकलेगी ऑडियंस का धन बर्बाद करने में। इसमें दिखाई गई धन पिशाचिनी सच में आपका धन लूटने आई है दोस्तों।
फिल्म कीस्टोरी है एक ऐसी जगह की जहां सदियों से धन गड़ा हुआ है एंड उस धन पर पिशाच मंत्र वगैरह कुछ किया हुआ है ताकि लोग उसको लूट के ना ले जा सके जिसमें होती है हीरो की एंट्री शिवा प्लेड बाय सुधीर बाबू जो भूतों में आत्माओं में नहीं मानते लेकिन है एक घोस्ट हंटर अरे भाई जब घोस्ट ही नहीं है तुम्हारे हिसाब से तो हंटर किस बात के बने हो यही तुम्हारे स्क्रिप्ट में होल हो गया देखो ऊपर से ऐसेसे रैंडम एडिटेड शॉट्स है कि क्या बताऊं शायद शायद इन्होंने एडिटर को पगार ही नहीं दिया होगा। जिसकी वजह से उसने ना मूवी के कंटिन्यूटी पे ध्यान ही नहीं दिया ना एडिटिंग पे।
बीच मूवी में स्टोरी को रोक के सीधा आइटम सॉन्ग डाल दिया। लास्ट क्लाइमेक्स में एक मिट्टी का ढेर सा है। एंड अचानक बिना किसी वीएफएक्स शॉट के बिना किसी ट्रांजिशन के वो धन पिशाचिनी आ गई। अरे भाई कौन से जमाने की मूवी दिखा रहे हो? ऐसी मूवीस, ऐसे प्रेजेंटेशन के साथ आज से 20-30 साल पहले आती थी जो लोग टीवी पर भी इसीलिए देखते थे क्योंकि उनके पास टाइम पास करने के लिए मोबाइल नहीं था। एंड क्योंकि तब लोग ज्यादा कंटेंट भी कंज्यूम नहीं करते थे। तो ऐसे प्रेजेंटेशन में उनको मजा भी आता था। भाई अब नहीं चलता यह सब।

ऐसी मूवीज, ऐसे टॉपिक एंड ऐसे प्रेजेंटेशन के साथ लोग अब नहीं पचा पाते। मुझे तो बीच-बीच में लग रहा था कि मैं कोई नागिन वगैरह टाइप लो बजट टीवी सीरियल देख रहा हूं। भाई क्या था यह सब? क्या था? एंड सोनाक्षी माय गॉड इतनी बढ़िया एक्टिंग नहीं करनी थी। ऐसी गॉड लेवल एक्टिंग थी कि मैं ना देख पाया ना समझ पाया कि क्या सच में यह सोनाक्षी है। भाई पूरे मूवी में या तो बस वो चिल्ला रही है या आंखें दिखा रही है या वो दांत यार दांत दिखा रही है। ये क्या कर रही हो भाई? आई मीन इतना ज्यादा इनोवेटिव हो गया ना कि नाउ आई अंडरस्टैंड कि इनको अच्छी मूवीस क्यों नहीं मिल रही है?
मेरा लिटरली मन हो रहा था कि मैं थिएटर से बाहर निकल जाऊं। लेकिन मैं भी देखना चाहता था कि शायद कोई चमत्कार ही हो जाए कि इस मूवी को इन लोगों ने फोर स्टार्स दे दिए। आई डोंट नो ये रियल इमेज है या किसी ने बस मूवी की हाइप बढ़ाने के लिए ऐसे ही मैनपुलेटेड एआई इमेज बना दी। लेकिन अगर सच है तो भाई फोर स्टार जाने दो। मैं किसी के ओपिनियन पे सवाल नहीं उठा रहा हूं। इंटरनेट पर ये जो फोटो देखा बस उस पे सवाल था। लेकिन इस मूवी में ना प्रॉपर स्टोरी है। आई मीन कहां शुरू हो रही है, कहां खत्म हो रही है, कोई आईडिया नहीं है।
ना स्टोरी को लेकर कोई कन्विक्शन है, ना तगड़ी एक्टिंग परफॉर्मेंस है। यार हर दूसरा बंदा ओवरएक्टिंग कर रहा था। ना प्रॉपर बीजीएम है। ऐसा धाम धूम धड़ाम बजते रहता है बस। एंड किस बात का ए रेटेड भाई? ट्रेलर में दिखाए हुए ब्रूटल शॉट्स जो भी आपने ट्रेलर में देखा होगा काट पिट जो भी है। इधर मूवी में तो पूरे-पूरे काट डाले। ओ आपने तो मूवी भी लोगों का काटने के लिए बनाई थी। है ना? एनीवेज मेरी तरफ से इस फिल्म को 1.5 स्टार्स वो भी मैं अपने आप को देता हूं क्योंकि मैंने ये फिल्म देखी। बाकी फिर भी मूवी में कोई गाली वगैरह या
न्यूडिटी नहीं है। चाहे तो आप देखना चाहो तो देख लो मर्जी है आपकी।