Chaniya Toli Movie Review Cast Story More

Movie NameChaniya Toli
Release Date 21 October 2025
Cast Yash Soni, Ragi Jani, Netri Trivedi, Heena Varde, Chetan Daiya, Maulik Nayak
Producer Vaishal Shah
Rating4/5

यह कहानी है एक स्कूल टीचर की। एक मास्टर है प्लेड बाय यश सोनी। वो एक्साइटमेंट लाने के लिए एक विलेज के लोगों को उकसाते हैं कि आपके साथ ज्यादती हुई है। वो विलेजर्स बहुत दुखी है क्योंकि दे आर डेवस्टेटेड बाय पॉवर्टी। और पॉवर्टी किस लिए? क्योंकि सिस्टम ने उनकी जमीन चुरा ली है। तो वो कहते हैं रोने से या आत्महत्या करने से कुछ नहीं होगा।

सिस्टम ने आपको लूटा है। अब आप सिस्टम को लूटिए। उनकी बात सुनकर सात औरतें और एक बुजुर्ग आदमी तैयार हो जाते हैं। उनकी टोली में शामिल हो जाते हैं और वो डिसाइड करते हैं बैंक हाईस्ट एक बैंक को लूटने का प्लान बनाते हैं। और पूरे ड्रामा में यह बताया गया है कि किस प्रकार से वो सात औरतें चढ़िया चोली वाली इसलिए चड़िया टोली। वो सात औरतें और एक बुजुर्ग आदमी इस टीचर के साथ उस बैंक को लूटने जाते हैं टू सीक रिवेंज। क्या लूट पाते हैं? नहीं लूट पाते हैं? पुलिस आती है, एमएलए आता है।

ये सब बातें होती है। सो इट्स अ कॉमेडी अ सोशल सटायर जिसमें एक इमोशनल ट्रैक भी है। तो बहुत ही अच्छा ड्रामा है। आइए सबसे पहले बात करते हैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट की। फिल्म की स्टोरी, स्क्रीन प्ले और डायलॉग्स लिखे हैं पार्थ त्रिवेदी, जय बोडास और प्रतीक्षी चावड़ा ने। स्क्रिप्ट मजेदार है। कहानी में नवीनता है, नयापन है एंड फास्ट मूविंग ड्रामा है। और कॉमेडी इतनी बढ़िया है कि आपको पूरी फिल्म में स्टार्ट से एंड तक आपको हंसी आती है, मजा आता है। एंड यू स्टार्ट एंजॉयंग बिकॉज़ इट इज़ एंटरटेनिंग एंड एनग्रोसिंग।

आप एनग्रॉस हो जाते हैं ड्रामा में। आपको ऐसे लगता है कि आपके सामने ही आपके जान पहचान वाले ही ये सब ड्रामा कर रहे हैं। तो एक इनवॉल्वमेंट हो जाता है एंड यू एक्चुअली रूट फॉर दिस टोली ऑफ बैंक रॉबर्स बैंक थीफ्स। तो बहुत अच्छा ड्रामा है। फास्ट बेस्ड है एंड एंटरटेनिंग है। तीनों ने जो डायलॉग्स लिखे हैं। ओह माय गॉड। डायलॉग्स मजेदार है एंड बहुत से डायलॉग्स में बहुत ज्यादा हंसी आती है। ये तो हुई बात स्क्रिप्ट की। अभी एक नजर डालेंगे एक्टर्स के परफेंससेस पर। यश सोनी जो स्कूल टीचर की भूमिका निभा रहे हैं। मास्टर ही इज़ वेरी नाइस। वेरी नेचुरल और ऐसे लगता ही नहीं है कि वो एक्टिंग कर रहे हैं।

अबब्सोलुटली नेचुरल तरीके से वो एक्टिंग करके निकल जाते हैं। ही इज़ लवली। रागी जानी जो भिकू दादा बने हैं। वेरी वेरी अप्रोप्रियट फॉर द रोल एंड वेरी नेचुरल परफॉर्मेंस। जय भट्ट जो पुलिस इंस्पेक्टर झाला की भूमिका निभा रहे हैं। ही इज़ रियली वेरी एंटरटेनिंग एंड मजा आता है उनकी एक्टिंग देखकर। सिमिलरली एमएलए चौहान बने हैं चेतन दाहिया। उन्होंने भी काम अच्छा किया है। एंड अगेन एंटरटेनिंग। और जो सात औरतें हैं सात लीडिंग लेडीज हैं। ओ वाओ दे आर सुपर्ब। नेत्री त्रिवेदी, सोहनी भट्ट, हिना जयकिशन,

निकिता शर्मा, कल्पना गागड़ेकर, शिल्पा ठाकर एंड जस्सी गढ़वी इन सातों ने जो काम किया है मजा आ जाता है उन्हें देखकर। सो ओवरऑल द परफॉर्मेंससेस आर ऑफ अ वेरी हाई ऑर्डर। जानकी बोडीवाला का स्पेशल अपीयरेंस है। एक डांस में सॉन्ग डांस है। पोपट वाला सॉन्ग है। उसमें वो और यश सोनी एंड बाकी अन्य एक्टर्स हैं। तो शी डेफिनेटली एड्स ट्रेमेंडस स्टार वैल्यू। ये तो हुई बात एक्टर्स के परफेंससेस की। अब एक नजर डालेंगे डायरेक्शन और रनिया टेक्निकल एस्पेक्ट्स पर। जय बोडास और पार्थ त्रिवेदी के निर्देशन में यह फिल्म बनी है और उनका निर्देशन वाकई में काबिले तारीफ

है क्योंकि उन्होंने नरेटिव स्टाइल जो पकड़ा है इस प्रकार का नरेटिव स्टाइल है कि शुरू से अंत तक ऑडियंस का इंटरेस्ट बना रहता है।

द ऑडियंस एक्चुअली एंजॉय सीक द ड्रामा अनफोल्ड ऑन द स्क्रीन। फिल्म में संगीत केदार भार्गव का है एंड गाने बहुत अच्छे हैं। पोपट वाला गाना तो इट्स ऑलरेडी अ हिट। एंड भार्गव पुरोहित और मनु रबाड़ी के लिरिक्स दे गो वेरी वेल वि द मूड ऑफ द फिल्म। अंकित त्रिवेदी की सिनेमेटोग्राफी बढ़िया है। चिरयू बोस की प्रोडक्शन डिजाइनिंग इज ऑफ अ वेरी हाई ऑर्डर एंड नीरव पंचाल का संकलन यानी उनकी एडिटिंग

सुपर शार्प। क्या होता है कॉमेडी में अगर एडिटिंग शार्प ना हो तो वो कभी-कभी कॉमेडी या कॉमिक फ्लेवर निकल ही जाता है। इस फिल्म में ऐसा नहीं है। दी एडिटिंग नीरव पंचाल्ल एडिटिंग बहुत ही शार्प है और इसलिए जो कॉमेडी का इंपैक्ट आना चाहिए वो आता ही है। ओवरऑल चिया टोली के प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, एक्टर्स इन सब की दिवाली बहुत ही उज्जवल होगी। बिकॉज़ यह फिल्म एक बॉक्स ऑफिस विनर है। बढ़िया बॉक्स ऑफिस विनर है। तो दोस्तों, ये था हमारा रिव्यु ऑफ़ चढ़िया टोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *