| Movie Name | Agra |
| Release Date | November 14, 2025 |
| Cast | Mohit Agarwal as Guru · Priyanka Bose as Priti · Ruhani Sharma as Mala · Rahul Roy as Daddy ji · Devas Dikshit as Sundar |
| Producer | Kanu Behl, Siddharth Anand Kumar, and Vikram Mehra |
| Review | 2.5/10 |
तो भाई आप लोगों के हिसाब से बॉलीवुड में बनने वाली सबसे बोल्ड और कंट्रोवर्शियल फिल्म कौन सी है आज तक सोच समझ के आराम से बताओ जवाब काफी लोगों का सेम टू सेम होगा रणबीर कपूर की एनिमल जिसने दुनिया भर के तानों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पे 900 करोड़ कमाए लेकिन फिल्म से भी ज्यादा दिक्कत है लोगों को फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा से क्योंकि ये कान पकड़ने वालों में से नहीं है पकड़ा वालों में से हैं बट क्या आप यकीन करोगे हमारी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोई ऐसा है जो संदीप वांगा से भी एक कदम आगे निकल चुका है संदीप
वांगा प्रो मैक्स ये सरजी ने आज तक सिर्फ एक फिल्म बनाई है जो अंडर रेटेड मास्टर पसेस की लिस्ट में आती है एकदम छुपा हुआ खजाना उसका नाम बाद में बताऊंगी लेकिन अब जो दूसरी फिल्म आ रही है इनकी वो सुबह शाम रात को ब्रेकफास्ट लंच डिनर में रोज 10-15 एनिमल तो आराम से खा जाती होगी डेली इनकी पहली फिल्म को पूरे 12 मिनट कट कर दिया था सेंसर बोर्ड ने और पक्का यकीन है मुझे दूसरी वाली को तो कभी थिएटर में रिलीज ही नहीं होने दिया जाएगा ओटीटी पे ही आएगी देख लेना वादा है मेरा आपसे यह वीडियो खत्म होने से पहले एनिमल के बाप से
मुलाकात कराऊंगा इंडिया की सबसे बोल्ड और डिस्टर्ब फिल्म फिल्म का नाम है आगरा और पता है यह नाम क्यों रखा गया है क्योंकि देश का पहला पागलखाना आगरा में बना था समझ जाओ फिल्म का एक्सपीरियंस किस लेवल का होने वाला है अगर आप छुई मुई टाइप लोगों में से हो तो अभी मौका है पीछे हट जाओ मैंने ऑनलाइन पढ़ा था दुनिया का फेमस फिल्म फेस्टिवल कांस उसमें एक इंडियन फिल्म को पूरे 5 मिनट का स्टैंडिंग ओविजन मिला है अंग्रेज पगला गए हैं बीबीसी का नाम तो सब जानते ही होंगे इन लोगों ने आगरा को इंडिया में बनने वाली आज तक की सबसे शॉकिंग फिल्म बोल
दिया ऐसी फिल्म इंडिया में बन सकती है इनको यकीन नहीं हुआ तब पता लगा कि फिल्म का ट्रेलर ऑलरेडी आ चुका है एंड यकीन मानिए वो 2 मिनट का ट्रेलर एनिमल से 200 गुना भयानक था ट्रेलर में कुछ ऐसा देखा मैंने जिसके बाद मेरी भी डिक्शनरी खत्म हो गई आगे क्या बोलूं शब्द ही नहीं मिल रहे थे जैसे अभी आपको नहीं मिलेंगे एक गिलहरी को सेक्सुअली अब्यूड़ोस सींस हैं जिसके बाद पेट दर्द कर सकता है आपका काफी बार लोग किसी फिल्म को देखकर बोलते हैं ना कि ये फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है तो भैया यहां पे तो फिल्म का ट्रेलर भी कमजोर दिल वाले नहीं देख.

सकते पता है डायरेक्टर ने खुद अपने मुंह से बोला स्क्रीनिंग के टाइम 70 लोग फिल्म छोड़कर चले गए इंटरवल से पहले और यकीन मानो वो झूठ बिल्कुल नहीं बोल रहे होंगे सब्जेक्ट फिल्म का लुसिन पे बेस्ड है माने जो दिखता है वो होता नहीं है और जो होने वाला है वह किसी को दूर-दूर तक दिखता ही नहीं है एक लड़का है जो लोअर मिडिल क्लास फैमिली से आता है और घर की छत पे अपना अलग से अकेला कमरा बनवाना चाहता है वजह शादी करके इसको अपनी पत्नी के साथ आराम से रहना है बच्चे पैदा करने हैं और घर वालों के पैसों पे ऐश करनी है लेकिन ट्रेलर में जो
आगे हुआ उसने सब कुछ बदल के रख दिया यह लड़का अपने दिमाग में नकली लोग इमेजिन करने लगता है और उनके साथ फिजिकल हो जाता है इस वजह से यह असली और नकली का फर्क भूल सा जाता है और रियलिटी में लोगों के साथ कुछ ऐसे कांड कर देता है कि मामला फिजिकल से सीधा क्रिमिनल हो जाता है सेक्स सेक्स सेक्स ये शब्द सुनने में और बोलने में दोनों में अजीब लगता है लेकिन 2 मिनट के ट्रेलर में इतना सारा सेक्स है जितना पूरे बॉलीवुड में आज तक नहीं देखा होगा और करो शिकायत बॉलीवुड में कुछ नया नहीं बनता आगरा का ट्रेलर देख लोगे तो उसमें इतना
कंटेंट है कि पूरे साल किसी और फिल्म के बारे में सोच नहीं पाओगे मुझे नहीं लगता कोई भी बड़े नाम वाला हीरो हीरोइन इस फिल्म में काम करने को तैयार होगा इसीलिए ट्रेलर में असली एक्टर्स मिलेंगे आपको टैलेंट की फैक्ट्री फिल्म की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि ये बहुत ज्यादा रियल सिनेमा है जैसे लोगों के सामने शीशा सजा के रख दिया और खुद की शक्ल आखिर किसको पसंद आती है बताओ एकदम बिना फिल्टर का रॉ एडल्ट और मैच्योर सिनेमा बनाया है जिसको देखकर एनिमल के हेट्स तो शायद ऑन द स्पॉट कोमा में ही चले जाएंगे तितली कितने लोगों
ने देखी है बॉलीवुड की वन ऑफ द बेस्ट क्राइम थ्रिलर है वो रोंगटे खड़े करने वाली कहानी अच्छे खासे जवान इंसान का पैंट गीला कर सकती है एक हथौड़े से लोगों का सर फोड़ के लूटने वाली फैमिली की कहानी है वो फैमिली फिल्म है या डर क्यों रहे हो बस डिनर में रोटी के साथ पानी की जगह खून पीते हैं ये लोग वो थी अपने डायरेक्टर सर की पहली फिल्म और जिस आदमी की शुरुआत ही कुछ ऐसी हुई थी यह अगली फिल्म में कांड करेगा यह आईडिया तो हर किसी को लग गया था कानू बहल सर इनके दिमाग से आगरा जैसी फिल्म बाहर निकली है और अब इनकी वजह से वो
फिल्म ना जाने कितने लोगों के दिमाग में घुस जाएगी और कभी बाहर नहीं निकलेगी मैं चाहती हूं एक बार आप इस फिल्म का ट्रेलर जरूर देख लेक आना कंफर्टेबल शायद फील नहीं होगा थोड़ा डर भी लग सकता है लेकिन यूनिक सब्जेक्ट की गारंटी 100% शायद आगरा जैसी फिल्म को हम लोग अगर सपोर्ट करेंगे तो कभी वो दिन भी आएगा जब हॉलीवुड के लेवल जैसा बिना कट कॉपी पेस्ट वाला सिनेमा यहां भी रिलीज हो पाएगा youtube3 ट्रेलर सर्च करना है दो मिनट का वीडियो है लेकिन दो घंटे उसके बारे में सोचते रहोगे ये वार्निंग मैंने आपको दे दी है उस ट्रेलर के बाद आके
बताना मुझे कमेंट्स में अब इंडिया की सबसे बोल्ड और कंट्रोवर्शियल फिल्म आपके हिसाब से कौन सी है .