| Movie Name | Mass Jathara |
| Release Date | October 31 |
| Cast | Ravi Teja as Lakshman Bheri · Sreeleela as Tulasi · Naveen Chandra as Sivudu · Rajendra Prasad as Hanuman Bheri. |
| Producer | Suryadevara Naga Vamsi |
| Rating | 2/5 |
हां तो मास महाराजा रवि तेजा और श्री लीला की एक मूवी आई है जिसका नाम है मास जथरा। पहले तो मैं सॉरी बोलना चाहूंगा क्योंकि कल मैं इस मूवी को देखने तो गया था लेकिन वहां इसके शो ही कैंसिल हो गए थे क्योंकि ऑडियंस ही नहीं आई थी। आज जाकर इस मूवी को फाइनली मैंने देख लिया है। तो आखिर कैसी है यह मास महाराजा की एक्शन पैक मास जत्रा मूवी। तो आइए जान लेते हैं। तो बेल हेलो मेरा नाम है अमित। देखो इस मूवी का रन टाइम जो है वो 2 घंटे 25 मिनट का है। यह एक एक्शन ड्रामा मूवी है। तो देखो पहले हम बात करते हैं मूवी की स्टोरी की।
तो देखो मूवी की स्टोरी है लक्ष्मण भेरी नाम के एक पुलिस अधिकारी की यानी कि मास महाराजा रवि तेजा की जिसके सामने अन्याय होता है तो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकता और इसी के चलते उसका ट्रांसफर हो जाता है आंध्र प्रदेश के एक गांव में जहां उसे पता चलता है कि वहां गांजे की खेती होती है जिसमें आदिवासी लोग और कुछ बड़े लोग शामिल हैं और यह सभी लोग जो हैं वह कोलकाता में तस्करी करते हैं। अब इन सबको रोकने के लिए रवि तेजा को इस पर एक्शन लेना पड़ता है। इसके चलते रवि तेजा को क्या-क्या प्रॉब्लम आती है। मूवी के अंदर क्या-क्या ट्विस्ट टर्न दिखाए जाते हैं, यह मूवी के अंदर ही आप जान लेना।
देखो, रवि तेजा की हर मूवी से हम लोग वाकिफ हैं। अगर आप उनकी मूवी देखते हो, तो आपने देखा होगा कि उनकी हर मूवी एक जैसी ही लगती है। फिर चाहे एनर्जी वाले उनके एक्शन हो, डायलॉग हो, कॉमेडी हो, सब कुछ सेम ही लगता है। और वही चीज इस मूवी के अंदर भी दोहराई गई। तो ऐसा मान के चलो कि इस मूवी के अंदर भी वही पुराना रवि तेजा का अवतार देखने को मिलता है। कुछ हटके और नया सोचने की गलती मत करना। तो अगर आप मास महाराजा के एक्शन सीक्वेंस के लिए आप इस मूवी को देखना चाहते हो तो इस मूवी को आप बिंदास देख सकते हो।

लेकिन अगर आप सोच रहे हो कि मूवी ब्रिलियंट है और इसकी स्टोरी एकदम गजब की देखने को मिलेगी तो भाई आप अपने दिमाग से निकाल दो। तो यह मूवी स्टोरी के मामले में थोड़ी गड़बड़ा जाती है। लेकिन एक्शन और कॉमेडी के दम पे यह मूवी आपको एंटरटेनमेंट तो कर ही देगी। तो अगर आपको स्टोरी से लेना देना नहीं होता। थोड़ी बहुत लव स्टोरी और सब कुछ एक्शन ही मायने रखते हैं तो यह मूवी आपके लिए बेहतर भी हो सकती है। बाकी मूवी के अंदर श्री लीला का भी काम लगभग ठीक ही था। लेकिन सॉन्ग अगर ना होते तो थोड़ा और भी
बेहतर होगा। खैर जाने दो।क्या ही बोलूं अब ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा। फिलहाल आप इस मूवी को देखना चाहते हो तो यह मूवी थिएटर में लगी हुई है। लेकिन सिर्फ तेलुगु लैंग्वेज में आपको देखने को मिलेगी। अब यह मास जत्रा मूवी हिंदी में कब आएगी? इसके लिए तो कुछ कह नहीं सकता लेकिन यह सिर्फ तेलुगु में ही अपना बजट निकाल पाएगी या नहीं? यह तो वक्त ही बताएगा। तो फिलहाल आपका क्या कहना है इस मास जत्रा मूवी को लेकर? मेरी तरफ से इस मूवी को फिलहाल 2.5 आउट ऑफ फाइव स्टार। और हां, फॅमिली फ्रेंडली मूवी है। आप फैमिली के साथ भी मूवी को देख सकते हो।