War 2 Movie Review Story Cast

Movie Name War 2
Release Date 14 August 2025
Rating2.9/5
Director Ayan Mukerji
Cast Hrithik Roshan · N.T. Rama Rao Jr. in Nannaku Prematho (2016) · Kiara Advani

सबके दिमाग में बस एक सवाल है, स्पाई यूनिवर्स की वजह से वॉर टू का हव्वा बना है? या फिर वॉर टू ऐसी होगी जिसके बाद स्पाई यूनिवर्स का हव्वा बनेगा। दोस्त, मानोगे नहीं आप, वॉर टू की शुरुआत होते ही हमारा 6 साल का इंतजार खत्म हो गया। मतलब सीधा जो मांगा वो मिल गया। डायरेक्ट ऋतिक रोशन फिल्म में एंट्री लेते हैं और क्या एंट्री लेते हैं, मारकाट मचा देते हैं और पूरी कहानी को कंट्रोल करने लगते हैं। भरोसा ना हो आपको, लेकिन वॉर वन की तरह ही एक बार फिर से कबीर के हाथों इस फिल्म में किसी बड़े इंपॉर्टेंट कैरेक्टर का दी एंड

होने जा रहा है। चौंक गए ना? टाइगर 3 का पोस्ट क्रेडिट जिसने वादा किया था कबीर एक शैतान बन गया है वो एकदम सीरियस बात थी। वॉर टू ने उसको सच बना दिया है। थोड़ा सा दुख होगा यह सुनके लेकिन वॉर टू बाकी स्पाई यूनिवर्स से कुछ खास अलग नहीं है। सब्जेक्ट कांसेप्ट स्टोरी में ज्यादा अंतर नहीं है। पुराना वाला स्टाइल है। कुछ अलग है तो बस तीन लेटर्स का छोटा सा नाम एनटीआर। फिल्म को शुरू भले ही रतिक ने किया लेकिन इसकी बाजी पूरी तरह पलट देता है। स्पाई यूनिवर्स का सबसे नया एजेंट विक्रम। नाम तो सुना ही होगा। आप डेविल के

पीछे डेविल आपके पीछे बस डेविल को हटा के विक्रम कर दीजिए और वॉर टू की पूरी कहानी आपके सामने आ जाएगी। एनटीआर का इंट्रोडक्शन सीन उनके फैंस को अपील करेगा। स्पाई यूनिवर्स को सावधान करेगा और हां कल ही कल की यह कुछ नए शब्द भी सुनने को मिलेंगे। थोड़ा इंटरेस्टिंग लगेगा। रितिक फैंस बुरा मत मानना लेकिन स्टोरी वाइज वॉर टू में एनटीआर का जो पास्ट से प्रेजेंट कैरेक्टर बनाया है वही इस कहानी का असली सरप्राइज़ है। उसकी वजह से ही वॉर टू बनी है। अगर बुरा मानना ही है तो क्या आडवाणी के फैंस को मानना चाहिए। जिनको फिल्म में

सिर्फ गाना बजाना करने के लिए रखा है। उनके सींस उंगली पर गिन सकते हो। जो ट्रेलर में दिखाया, जितना दिखाया उसके अलावा कुछ नहीं मिलने वाला। आपको ठग लिया गया है। ठगने से याद आया दूसरी बार बैटमैन, सुपरमैन जैसी मूवीज की वजह से कहानी प्रेडिक्टेबल हो रही थी। जिसके साथ ज्यादा रिस्क ना लेना वॉर टू की सबसे बड़ी कमजोरी बन जाती है। सरप्राइजेस, सीक्रेट्स, अनप्रिडिक्टेबल सिनेमा यह सारे शब्द आप वॉर टू के साथ नहीं जोड़ पाओगे। अगर ट्रेलर देखा है तो फिल्म में क्या होगा? आप पहले से ही लिख दोगे बिना फिल्म देखे। लेकिन बड़ी चालाकी से डायरेक्टर

अयान मुखर्जी ने अपने दोनों सुपर हीरोज़ का इस्तेमाल किया है। फिल्म को स्पाई यूनिवर्स में अलग जगह दिलाने का ट्राई किया है। एचआर वर्सेस एनटीआर बराबर का एक्शन है। तगड़ा वाला स्क्रीन प्रेजेंस है और कहानी में कौन फर्स्ट, कौन सेकंड इसको लेकर अलग ही कंपटीशन है। गाड़ी से लेकर ट्रेन, एयरप्लेन, पानी हर जगह दोनों का युद्ध करा दिया। कुछ नहीं छोड़ा और यह सारे सीन्स टोटली पैसा वसूले हैं। और एक सीक्रेट बताऊं नजर नहीं आएगा। लेकिन वॉर टू का कनेक्शन वॉर वन से भी जुड़ा है। लेकिन किस तरह जुड़ा है, कितना उसका इस्तेमाल हुआ है? आप खुद डिसाइड करना।

फिल्म में 400 करोड़ का जो बजट है ना वो इसके वीएफएक्स को देखोगे तो लगेगा पैसा डूब गया। लेकिन एक्शन सींस पे पैसा दिल खोल के उड़ाया। लेकिन बॉलीवुड कब समझेगा? इसी सीन में अगर थोड़ा ढंग का अलग स्टाइल बैकग्राउंड म्यूजिक डाल दोगे तो सीन एक का 10 फील होगा। वॉर 2 का म्यूजिक अच्छा नहीं लगा मुझे। अच्छे लगे तो बस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों अपनी अलग-अलग मूवीज बनाएंगे तो देखने में बड़ा मजा आएगा। लेकिन वॉर 2 में जैसे इनको आपस में जोड़ा उसने मामला देखादेखा सा कर दिया। और हां, यह जो पोस्ट क्रेडिट का हल्ला हो रहा है,

वह बिल्कुल है इस फिल्म में। एक नया चेहरा आया है जिस पर खूब दिमाग लगा सकते हो आप। खुली छूट मिलेगी। तो भैया, वॉर 2 को पांच में से दो स्टार्स मिलेंगे। एक्शन स्टाइल और स्टारडम के लिए और वो जूनियर एनtआर के बचपन वाला एक्टर नेगेटिव्स में वही पुराना स्पाई यूनिवर्स का फिक्स फार्मूला जो अब काफी प्रेडिक्टेबल हो चुका है। दूसरा कार्यारा को वेस्ट कर दिया। वीएफएक्स पे भी काम नहीं किया। फैंस के लिए वॉर टू और जिनको कुछ अलग हटके देखना है तो कूली। आगे आपकी मर्जी। टेक केयर। बाय-ब।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *